
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) बुधवार को कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी रघुराज की अध्यक्षता में कोतवाली अंतर्गत जनसेवा केंद्र संचालकों की बैठक की गई बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी रघुराज ने जनसेवा केंद्र संचालकों से कहा कि वित्तीय लेनदेन को लेकर हमेशा सतर्कता बरते एवं आम जनमानस की सुरक्षा एवं उनकी सहूलियत को लेकर सीसीटीवी फुटेज लगायें जिससे कि लेनदेन करने वालों एवं आवागमन करने वाले व्यक्तियों की पहचान आसान तरीके से हो सके एवं किसी भी
घटना को लेकर आसानी से जांच की जा सके श्री रघुराज ने कहा कि वित्तीय लेनदेन को लेकर बैंकों के निर्देशों एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए अन्य सुरक्षा उपकरण एवं सावधानियां बरती जाएं साथ ही केंद्र के बाहर सीसीटीवी फुटेज एवं पर्याप्त मात्रा में केंद्र के अंदर कैमरे लगवाए जाएं जिससे कि किसी भी घटना एवं मामले की जांच एवं जानकारी को लेकर सहूलियत
प्रदान हो सके प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने कहा कि जनसेवा केंद्र संचालकों के साथ हुई घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका होती है जिससे की घटना के पर्दाफाश को लेकर एवं अपराधियों की पहचान को लेकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटनाओं का पर्दाफाश किया जा सके इस मौके पर दरोगा गोपाल तिवारी,ग्राम प्रधानपति अमित सिंह सहित जन सेवा संचालक मौजूद रहे