कोतवाली व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा 06 सक्रिय शातिर डकैती करने वाले अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार घटना के त्वरित पर्दाफाश पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को किया पुरस्कृत
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से डकैती की गई पिकअप, डकैती में प्रयुक्त 01 स्विफ्ट डिजायर व गोवध हेतु तस्करी में पासर के रूप में प्रयुक्त की जानें वाली स्कार्पियो बरामद
घटना के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 20,000 रूपये नकदी से पुरूस्कृत करने की घोषणा गई
ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली- प्राइम समाचार टुडे किसी ने सच ही कहा है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बलुआ द्वारा पशु तस्करों को पशु सग गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई की गई वहीं पशुओं के आश्रय की व्यवस्था न होने पर मथेला के समीप गोआश्रय में ले जाते समय पशु तस्करों द्वारा घटना को अंजाम देकर पशुओं संग वाहन लेकर भाग निकले घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस में अफरातफरी मच गई तथा पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जाहिर करते हुए घटना के पर्दाफाश को लेकर टीम गठित की
बताते चले कि थाना बलुआ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 131/24 धारा 3/5a/5b/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वाहन संख्या UP65PT3472 को बरामद तीन गाय को गौशाला ले जाते समय अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा गोशाला कर्मी व पीआरडी कर्मी को मारपीट कर पिकअप वाहन मय तीन गोवंश को लूटनें की घटना को अंजाम दिया गया
इसके बाद पुलिस महक में की काफी किरकिरी हुई घटना में शामिल अभियुक्तों को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित करते हुए मामले के पर्दा पर्दाफाश का निर्देश दिया गया 15.08.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0- 133/24 धारा 221, 132, 309(4) बीएनएस से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण 1. अजीत कुमार पुत्र स्व0 बनारसी राम नि0 अमौली थाना चौबेपुर उम्र करीब 24 वर्ष 2. अभिषेक यादव उर्फ गोलू पुत्र जयनरायण यादव नि0 पिछवारी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 25 वर्ष 3. हर्ष यादव उर्फ गोलू पुत्र बब्बू यादव नि0 जाल्हूपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष 4. शिवकुमार गुप्ता पुत्र जयनाथ गुप्ता नि0 कमौली थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 29 वर्ष 5. कवि शंकर उर्फ बाबू पुत्र महेश प्रसाद यादव नि0 शंकरपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष 6. विशाल उर्फ अलगू पुत्र दिनेश यादव नि0 शंकरपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष के कब्जे से मु0अ0सं0- 133/24 में लूटी गयी पिकअप वाहन सं0- UP65PT3472 व घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या
UP65EN2526 व एक स्कार्पियो वाहन सं0- UP65EE8555 व 06 एंड्रायड मोबाइल व 01 कीपैड मोबाइल, 02 एसबीआई एटीएम कार्ड व 01 ग्रीन कार्ड के साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 221/132 परिवर्तित धारा 310(2) व बढोत्तरी धारा 317, 61(2) बीएनएस में 4.40 बजे भोर में बलुआ तिराहा ग्राम सराय से गिरफ्तार किया गया।
पशु तस्करों को थाना बलुआ द्वारा रास्ते में ले जाते समय टेढ़ी पुलिया ग्राम सराय से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। थानें में दाखिल 09 राशि गोवंश की चारापानी की समुचित व्यवस्था न होनें के कारण पशुओं को नियमानुसार दाखिल करने हेतु थाना बलुआ अन्तर्गत पडने वाले गो आश्रम गृह स्वामी से वार्ता की गयी। गो आश्रम संचालक द्वारा पशुओ को पपौरा गृह आश्रम (पशु/गौ) तक ले जाने हेतु समुचित वाहन का इन्तजाम न हो पाने पर थाना हाजा के हे0मु0 से वार्ता कर वाहन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। जिस पर हे0मु0 द्वारा वाहन की तलाश की गयी परन्तु समुचित वाहन न मिल पाने पर पशुओ को भूखा प्यासा देख बरामद वाहन बोलेरो पिकप वाहन संख्या UP65PT3472 से ही गो आश्रम से आये तीन व्यक्ति व थाना बलुआ के पीआरडी प्यारे लाल के साथ तीन राशि गोवंश को गोशाला मे दाखिल करने हेतु भेजा गया। जहा रास्ते मे मथेला पुल के सामने 9-10 अज्ञात लोगों द्वारा एक दो पहिया वाहन व एक चार पहिया वाहन से आकर गोशाला ले जाये जा रहे (03) राशि गोवंश सहित माल मुकदमाती पिकप वाहन सं0- UP65PT3472 से गोशाला के कर्मचारी व PRD उपरोक्त को वाहन से बलपूर्वक मारपीट कर उताकर समय करीब 21.45 बजे वाहन व गोवंश लूट ले गये थे। घटना को लेकर स्थानीय कोतवाली में मु0अ0सं0- 133/24 धारा 221/132/309(4) BNS पंजीकृत किया गया। जिसमें थाना बलुआ पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अथक प्रयास कर दिनांक 18.08.2024 को समय करीब 04.40 बजे मुखबीर की सूचना पर बलुआ तिराहा ग्राम सराय से अभियुक्तगण अभियुक्तगण 1. अजीत कुमार पुत्र स्व0 बनारसी राम नि0 अमौली थाना चौबेपुर उम्र करीब 24 वर्ष 2. अभिषेक यादव उर्फ गोलू पुत्र जयनरायण यादव नि0 पिछवारी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 25 वर्ष 3. हर्ष यादव उर्फ गोलू पुत्र बब्बू यादव नि0 जाल्हूपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष 4. शिवकुमार गुप्ता पुत्र जयनाथ गुप्ता नि0 कमौली थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 29 वर्ष 5. कवि शंकर उर्फ बाबू पुत्र महेश प्रसाद यादव नि0 शंकरपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष 6. विशाल उर्फ अलगू पुत्र दिनेश यादव नि0 शंकरपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष को मु0अ0सं0- 133/24 में लूटी गयी पिकअप वाहन सं0- UP65PT3472 व घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या UP65EN2526 व गो तस्करी में पासर के रूप में प्रयुक्त की जा रही एक स्कार्पियो वाहन सं0- UP65EE8555 व 06 एंड्रायड मोबाइल व 01 कीपैड मोबाइल, 02 एसबीआई एटीएम कार्ड व 01 ग्रीन कार्ड के के साथ गिरफ्तार किया गया उपरोक्त कार्यवाही में पूछताछ से अन्य अभियुक्तगण 1.राम जगी यादव उर्फ जग्गू निवासी ग्राम अडारे थाना चौबेपुर वाराणसी 2. आयुष यादव उर्फ रवी यादव पुत्र पप्पू यादव नि0 ग्राम लखराव थाना चौबेपुर वाराणसी 3. अनिल यादव नि0 ग्राम ताराजीवन पुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली हालपता छाताविहार व अन्य का नाम भी प्रकाश में आया। तथा अभियुक्तों की संख्या 5 से अधिक होनें व लूटी गई पिकअप वाहन की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 309(4) बीएनएस को धारा 310(2) बीएनएस में परिवर्तित करते हुए धारा 61(2)/317 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।
पूछताछ अभियुक्तगणों ने बताया कि
अभि0 अजीत कुमार के वाहन पर ग्राम मुस्तफाबाद पिछवारी थाना चौबेपुर के अभिषेक यादव उर्फ गोलू पुत्र जयनरायण यादव ने अपने यहाँ से 06 गोवंश व एक अन्य पिकअप पर 03 राशि गोवंश वध हेतु बिहार ले जाने की बात कहकर गोवंशो को लदवाकर थाना बलुआ क्षेत्र में स्वयं ही अपनी स्कार्पियों गाड़ी से आगे आगे चलकर गोवंश लदी गाड़ी पास कराने तथा दूसरे थाना क्षेत्र में एक अन्य पासर की मदद से आगे आगे चलकर पास कराने की बात कह कर अजीत कुमार से प्रति गाय 6500 रूपये पास करानें का अभिषेक यादव व अन्य पासर पैसा लेकर वाहन संख्या UP65PT3472 पर गोवंश लादकर दिनांक 14.08.24 को अभिषेक यादव गोवंश लदे वाहन को बिहार ले जानें हेतु पास करा रहा था लेकिन गोवंशों को मय पिकअप वाहन के थाना बलुआ पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था। अभिषेक यादव अपने स्कार्पियों वाहन से मौके से निकलने में सफल रहा। थाना बलुआ में स्थित पपौरा गोशाला में गो वंश ले जानें की बात जानकारी होनें पर अभिषेक यादव व एक अन्य पासर नें रास्ते में ही वाहन को लूटनें की योजना सकलडीहा चौराहे पर बनाई । बनाई गई योजना में 1. विशाल यादव उर्फ अलगु पुत्र दिनेश यादव नि0 शंकरपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी 2. कविशंकर उर्फ बाबू यादव पुत्र महेश प्रसाद यादव नि0 शंकरपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी 3. राम जगी यादव उर्फ जग्गू नि0 अडारे थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी 4. हर्ष यादव उर्फ गोलू पुत्र बब्बू यादव नि0 जाल्हूपुर थाना चौबेपुर वाराणसी 5. आयुष यादव उर्फ रवि यादव पुत्र पप्पू यादव नि0 लखराव थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी 6. अनिल यादव नि0 तारा जीवन पुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली हालपता छाता बिहार 7. शिवकुमार गुप्ता पुत्र जयनाथ गुप्ता नि0 कमौली थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी 8. अभिषेक यादव उर्फ गोलू पुत्र जयनरायण यादव नि0 ग्राम मुस्तफाबाद पिछवारी थाना चौबेपुर गाजीपुर व वाहन स्वामी अजीत कुमार पुत्र बनारसी राम नि0 अमौली थाना चौबेपुर वाराणसी सम्मलित रहे। योजनानुसार घटना में विशाल यादव अपनें सुपर स्पलेण्डर वाहन से कविशंकर उर्फ बाबू यादव व रामजगी उर्फ जग्गू यादव को अपनें साथ लेकर चहनिया चौराहे पर रेकी करने व उक्त वाहन का पीछा करने के लिए खड़ा था जबकि शेष अन्य शिवकुमार गुप्ता पुत्र जयनाथ गुप्ता निवासी ग्राम कमौली थाना चौबेपुर जनपद गाजीपुर की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी वाहन स0 UP65EN2526 से सकलडीहा रोड पर पिकअप वाहन का इंतजार करने लगे। चहनियाँ चौराहे से विशाल यादव नें अभिषेक यादव को चहनियाँ से पिकअप को पपौरा की तरफ निकलनें की सूचना देने पर तथा पीछा करते रहने की बात बताने पर डिजायर पर सवार अन्य अभियुक्तगण वाहन को मथेला पुल पर रोक लिये तथा उसमें बैठे 03 गोशाला कर्मचारी व एक पीआरडी के जवान को बलपूर्वक वाहन से उतार दिये व पीआरडी का मोबाईल छीन लिये तथा आयुष उर्फ रवि यादव उपरोक्त पिकप पर बैठकर पिकप को सकलडीहा की तरफ लेकर भाग गया और शेष अभियुक्तगण मथेला पुल से मथेला -भूपौली नहर से लोलपुर जाने वाले रास्ते से होते बलुआ पुल पार करके अपने घर की तरफ चले आये थोडी देर मे रवि यादव भी पुलिस के पकडे जाने के भय से गोवशों को रस्सी काटकर नीचे उतार दिया तथा पपौरा बाजार से गाडी घूमाकर भूपौली -मथेला नहर से लोलपुर जाने वाले रास्ते से होते बलुआ पुल पार करके लूटी गई पिकअप वाहन ले जाकर सन्दहा मण्डी मे खडी कर दिये । जहाँ से वाहन स्वामी अजीत कुमार अपने पिकअप वाहन संख्या UP65PT3472 को लेकर इटावा चला गया था। लेकिन इटावा में भी ज्यादा दिन तक कहीं पिकप रखने हेतु सुरक्षित जगह नहीं मिल रही थी तो अपने पिकप वाहन उपरोक्त को अपने ससुराल छपरा बिहार में ही रखकर वहीं चलवाने के लिए ले जाना चाहता था लेकिन पुलिस से लूटी हुई वाहन होनें के कारण पुलिस से बचकर अकेला गाडी पास कराकर ले जाना सम्भव नहीं होनें के कारण पासर अभिषेक यादव उर्फ गोलू व अन्य सक्रिय पासर से बात कर आज दिनांक 18.08.2024 को सुबह 04.40 बजे पासर व उसकी टीम के साथ भोर का समय देखकर छपरा बिहार जानें हेतु निकले थे कि पुलिस द्वारा बलुआ तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा मय टीम
3. व0उ0नि0 शैलेश कुमार यादव उ0नि0 अभिषेक शुक्ला उ0नि0 अनिल कुमार यादव उ0नि0 जमीलुद्दीन खान . का0 रामजी पाण्डेय का0 रोहित कुमार. का0 चन्दन साह का0 अमरेश सिंह का0 रमेश चौहान