
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे ब्लॉक सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लाक सभागार में आयोजित समारोह का लाइव प्रसारण देखा गया। इस दौरान बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 50 लाभार्थियों को आवासों की चाबियां सौंपी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा है कि गरीब लोगों को पक्का मकान दिया जाए। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी सरकार सतर्क दिखाई दे रही है। मंगलवार को ब्लाक के 50
लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई। । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह, ए डी ओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय, ए डी ओ आई एस बी हवलदार यादव, ए डी ओ सहकारिता आशीष सिंह, इस्तखार बाबू, बाबू लाल,रमेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, बिजेंद्र यादव, गुप्तेश्वर राय, महेन्द्र कुमार, लल्लन राय, सुदर्शन सहित लाभार्थी व उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे l लाभार्थियों को ऑनलाइन प्रसारण दिखाया गया l