रिपोर्ट :: कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू चंदौली प्राइम समाचार टुडे रविवार को चंदौली हास्पिटल के सभागार में ज्ञान शिखा टाइम्स के 10वें वार्षिकोत्सव के दौरान विश्व हिंदू परिषद की सहसंयोजन विनीता अग्रहरि बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही वही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा महिला अधिकारों एवंसमाज में उत्कृष्टकार्य को लेकर विनीता अग्रहरि को सम्मानित किया कार्यक्रम में वक्ता के रूप में श्री अग्रहरि ने आधुनिक परिवेश में पत्रकारिता एक चुनौती विषयक पर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुए कहा
कि आज महिलाएं समाज के प्रत्येक वर्ग में अपनी काबिलियत के बल परमुकाम हासिल की हैं जिसमें पत्रकारिता की अहम भूमिका परीलक्षित होती है महिलाओं को न्याय के साथ साथ उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। उन्होने कहा कि देश की सबसे बड़े सदन लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी मात्र 10 फीसदी ही है। महिलाओं, अति पिछडों व अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने के लिए सरकार से लेकर आयोग का गठन किया है। उन्होने कहा कि आयोग के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए अनेकों योजनाऐं चलाई है। बताते चलें कि विश्व हिंदू परिषद सहसंयोजक एवं समाजसेवी विनीता अग्रहरी महिलाओं के अधिकारों एवं सामाजिक उत्थान को लेकर आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं