ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे कस्बा स्थित कैंप कार्यालय पर जनसेवा एजुकेशनल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें आसपास क्षेत्र सहित कई गांव के ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उपचार का लाभ उठाया स्वास्थ्य शिविर में बदलते मौसम से होने वाले संक्रमित बीमारियों के बारे में चिकित्सकों द्वारा विस्तार से
जानकारी दी गई तथा चर्म रोग, टीवी, दमा, अर्थराइटिस सहित अन्य गंभीर बीमारियों के बारे में चिकित्सकों ने ग्रामीणों का चेकअप किया ऑर्थो स्पेशलिस्ट डॉक्टर गौतम त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनियमित दिनचर्या से अर्थराइटिस की समस्या शुरू हो जाती है वहीं घुटनों, कमर दर्द जैसी परेशानियों में विभिन्न रखरखाव एवं संयमित दिनचर्या के माध्यम से
समस्याओं का हल निकाला जा सकता है एमडी सर्जन एस.के. तिवारी ने कहा कि आज बाझपन की समस्या बड़े पैमाने में देखने को मिल रही है इसका सीधा कारण आज की आधुनिकता परिवेश में जीवन शैली है उन्होंने लिकोरिया, मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों पर जानकारी प्रदान की स्वास्थ्य शिविर में मौजूद लगभग 500 लोगों को उपचार के साथ-साथ दावाओं का भी वितरण किया गया शिविर में मौजूद ग्रामीणों ने जन सेवा एजुकेशनल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आम जनमानस के हित को लेकर किया जाए जा रहे कार्य को काफी सराहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने कहा कि आज आधुनिकता के परिवेश में जीवन शैली पूरी तरह से अनियमित हो चुकी है आधुनिकता के भागम भाग में हम स्वास्थ्य को बिल्कुल अनदेखा कर रहे हैं जिसके कारण आए दिन गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है अगर हम अपने जीवन शैली में नियमित दिनचर्या का पालन करते हुए व्यायाम, योगाभ्यास, प्राणायाम जैसे क्रियाओं का समावेश करें तो हम गंभीर बीमारियों से आसान तरीके से बच सकते हैं संस्था के सचिव सूर्य प्रकाश ने स्वास्थ्य शिविर में मौजूद सभी चिकित्सकों एवं ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर हिमांशु पांडे, चंद्रधर दीक्षित, सचिन कुमार, सूर्य प्रकाश, पुष्कर रस्तोगी, चंद्रशेखर राय,अलीम हाशमी, अनिल कुमार सेठ, उदय कुमार राय, सत्यनारायण प्रसाद,सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे