ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का किया जा रहा आयोजन लोगों को शासन की योजनाओं की दी जा रही जानकारी
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे : शासन स्तर पर सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं आम जनमानस को लाभ दिलाने को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत एक ही कैंपस के नीचे विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी एवं निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं
इसी क्रम में विकासखंड सकलडीहा अंतर्गत जीवनपुर में आयोजित मेगा जनचौपाल का आयोजन किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि उपायुक्त मनरेगा रविन्द्र चतुर्वेदी द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया l चौपाल में उपस्थित विभागीय अधिकारियो द्वारा अपने विभाग के
संचालित योजनाओ के बारे में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गईं l इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह, ए डी ओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय, सी डी पी ओ विमलेश पाल, सप्लाई इंस्पेक्टर विक्रांत श्रीवास्तव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रजनी कांत राय, जे ई एम आई चन्द्र शेखर सिंह, ए डी ओ क़ृषि श्याम सुन्दर वर्मा, अरविन्द गौतम, शशिकान्त, महेन्द्र यादव, संदीप गौतम, बंशराज सिंह प्रबंधक, सहित विभागीय अधिकारी, ग्रामवासी उपस्थित रहे l