रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
चन्दौली डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के पड़ाव कैम्पस द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव सृजन 2024 रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सफतापूर्वक सम्पन्न हुआ । स्वामी विवेकानंद के गौरव गाथा पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के विचारों एवं भारतीय संस्कृति व वेदांत दर्शन को विश्व पटल तक पहुँचने के महान योगदान का मंचन किया गया । शुभारम्भ समारोह एवं मुख्य उद्द्बोधन का शुभारंभ अतिथियों ने मंत्रोच्चारण के बीच तुलसी वेदी पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ
किया। इस कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात लोक गायिका श्रीमति उर्मिला श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं । इस पुनीत अवसर पर जीवन में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए मानद अतिथियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव ने कहा कि – कलाएँ शिक्षा का एक अनिवार्य तत्व हैं, जैसे पढ़ना, लिखना और अंकगणित… संगीत, नृत्य, चित्रकला और रंगमंच वे सभी कुंजियाँ हैं जो गहन मानवीय समझ और उपलब्धि को खोलती
हैं।हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है ।हर बच्चा किसी न किसी क्षेत्र में चैम्पियन हो सकता है । यह स्कूल और अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों के अन्दर के चैम्पियन को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करे । खेल हो या जीवन, कोई भी व्यक्ति कभी हारता नहीं है, वह या तो जीतता है या सीखता है । असफलता एक चुनौती है, हमें इसे स्वीकार करके जरुरी सुधार करते रहना चाहिए । जब तक की हम सफल नहीं हो जाते ।अध्यक्षीय उद्बोधन में जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में
सहभागिता करने से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और जैपुरिया स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने कहा कि भारत भूमि देवभूमि व महान धरा है जहाँ प्रत्येक युग में महामानव किसी न किसी रूप में अवतरित होते रहे हैं। महान विचारक, महान संत, अवतार, वैज्ञानिक, गणितज्ञ, भौतिक – रसायन शास्त्र – अर्थशास्त्र,वास्तुशास्त्र आदि के विशेषज्ञ आदि अनेक रूपों में समय-समय पर मानव का पथप्रदर्शन करने हेतु भारत की धरा पर जन्म लेते रहते हैं । और ऐसे ही महान युग पुरुष विवेकानंद जी थे जो आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं | साथ ही अधिशासी
निदेशक श्याम सुंदर बजाज ने भी विचार व्यक्त किए और पड़ाव कैम्पस के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया |
मुख्य सम्मान वार्षिकोत्सव के अवसर पर वर्षपर्यन्त उल्लेखनीय योगदान के लिए विशिष्ट शिक्षकों, छात्र – छात्राओं व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को,सी.बी.एस.ई क्लस्टर एवं नेशनल खेल प्रतिस्पर्धा में अद्भुत प्रदर्शन कर नेशनल में फस्ट रनअप अंडर फोर्टीन गर्ल्स टीम एवं एथलेटिक में सेकेण्ड रनअप देवांश प्रताप
सिंह आदि को सम्मानित किया गया | – वहीँ शिक्षकों में बेस्ट टीचर के रूप में मिडिल विंग से लता पाण्डेय एवं सीनियर विंग से शिवांगी सोनी को सम्मानित किया गया एवं आर्डेन्ट रीडर अवार्ड द्वारा तबस्सुम कहकशाँ को व कंज्युरर अवार्ड द्वारा अभिषेक बसाक को सम्मानित किया गया | और एडमिन स्टाफ में पर्फेक्ट एज़क्यूटर अवार्ड राकेश शर्मा , पर्फेक्ट टास्क मास्टर अवार्ड मंगल पाण्डेय, मोस्ट डेलीजेंट अवार्ड प्रिन्स राय एवं शतप्रतिशत उपस्थिति का सम्मान कृष्णमोहन जी को मिला | इसी क्रम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में ड्राईवर,कंडक्टर एवं चपरासी को भी उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया |