रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
चन्दौली सकलडीहा।प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के सरेसर गांव स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम के विस्तारितकरण को लेकर लगभग 200 किसानों से 21 बीघा जमीन अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर कई बार अधिकारियों द्वारा बैठक के माध्यम से किसानों से सहमति बनाने का प्रयास किया गया। एक बार फिर शुक्रवार
को पंचायत भवन के प्रांगण में किसानों के साथ बैठक की गई। बावजूद इसके कोई सहमति नहीं बन पाई। किसानों के आक्रोश के आगे अधिकारियों को मांग पत्र लेकर वापस लौटना पड़ा। क्षेत्र के हिंदुस्तान पैट्रोलियम के साथ-साथ इंडियन ऑयल व भारत पैट्रोलियम पहले से स्थापित है। जिसमें सरेसर गांव के तमाम किसानों की जमीन अधिग्रहण हो चुकी है। यहां पर छोटे-छोटे किसान 5 से 10 विश्व जमीन के बचे हुए। एक बार फिर हिंदुस्तान पैट्रोलियम के विस्तारण के लिए जमीन अधिग्रहण की जानी है। जिसको लेकर कई बार किसानों के साथ अधिकारियों की बैठक की गई। लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। एक बार फिर शुक्रवार को पंचायत भवन के प्रांगण में एसडीएम न्यायिक विकास मित्तल की
अध्यक्षता में की गई। जिसमें यहां की बैठक किसानों के हंगामा की भेंट चढ़ गई। किसानों ने प्रभावित किसान के परिवार को नौकरी, 2013 एक्ट के तहत मुआवजा, पहले से अधिग्रहण की गई जमीन का तत्काल मुआवजा के अलावा हाईकोर्ट में चल रहे मुकदमा को वापस करना सहित चार सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने पत्रक सौपा। किसानों का आरोप है कि यहां की जमीन आवासीय है ।जबकि सरकार द्वारा कृषि रेट के हिसाब से मात्र 280000 विश्वा
के हिसाब से दिया जा रहा है। जबकि यहां 10 से 12 लाख रुपए विश्वा जमीन खुले बाजार में बिक रही है। अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं की गई तो हम लोग जान देंगे पर जमीन नहीं देने की दर तर्ज पर आगे की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्रबंधक/ परिचालक आकाश शांडिल्य, नायक तहसीलदार अमित कुमार,ब्लॉक से जेईसीएमआई चंद्रशेखर सिंह, लेखपाल अविनाश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भानु प्रकाश यादव, श्याम नारायण यादव, पूर्व प्रधान रामविलास यादव, शीतल यादव,पंकज गुप्ता, दशरथ गुप्ता, तिलकधारी यादव ,राजाराम यादव, पारस, मुन्नीलाल ,सतीश गुप्ता, फूलचंद,उदय मौर्य,उमाशंकर मौर्य सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।