ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे जिले में तैनात एडिशनल एसपी ऑपरेशन अनिल कुमार यादव का प्रमोशन के बाद अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया व पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने आईपीएस का बैज लगाकर शुभकामनाए और बधाई दी।
जबकि अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर तैनात अनिल कुमार यादव 1995 बैच के पीपीएस हैं। इन्होने 1998 में मुरादाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्राधिकारी के पद पर देहरादून, बिजनौर, रामपुर, बदायूँ, मिर्जापुर, सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर आजमगढ़, बदायूँ हरदोई में सेवा प्रदान की इसके पश्चात वर्ष 3 फरवरी 2024 को चन्दौली में नियुक्त होकर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर कार्यरत है।