मृतक राजकुमार वनवासी के मुआवजा की मांग को लेकर इंस्पेक्टर से मिले आईपीएफ नेता अजय राय

इलिया चन्दौली।(प्राइम समाचार टुडे ) बड़ौरा ग्राम पंचायत के लेदवा वनवासी वस्ती के राजकुमार वनवासी गत दिनों हुई मौत पर मुआवजा दिया जाए ! ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों रजवाहा में गिरकर मौत हो जाने के कारण वनवासी समुदाय में आक्रोश अभी भी हैं! लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट व किसी से न दुश्मनी होने के कारण मौत रजवाहा में गिरने व वहां पर लगी पाइप से चोट लगने से हो गई हैं यह स्थानीय लोगों का मानना हैं लेकिन परिवार वाले आरोप गांव के एक व्यक्ति पर लगा रहें थे !
मृतक राजकुमार वनवासी परिवार को कमाकर खिलाता था इसलिए उसकी मौत हो जाने से परिवार का जिन्दा रहने का सहारा छीन गया है ! रजवाहा में लाश मिलने के बाद अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था !
आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने मृतक राजकुमार वनवासी के परिवार वाले के साथ थानाध्यक्ष इलिया से मिलकर मुआवजा की मांग किया जिस पर उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के अनुसार उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिलाया जाए!ज्ञातव्य हो कि गुरुवार को साइकिल से राजकुमार वनवासी इलिया बाजार गया था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा और सुबह में लाश रजवाहा में मिला ! लाश मिलने के बाद हत्या की आंशका से लोगों और खास गांव के लोगों में आक्रोश हो गया था ! आक्रोश में लोगों ने सड़क को जाम कराने लगें और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन पुलिस प्रशासन के समझाने व स्थानीय संभ्रांत लोगों के समझाने पर गांव के आदिवासी व परिवार वाले माने ! पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हुई हैं कि राजकुमार वनवासी की रजवाहा में गिरने व पाइप से चोट लगने से हुई हैं ! यह परिवार भुमिहीन हैं लेकिन बटाई पर लेकर जमीन खेती करता था इसलिए पारिवारिक लाभ के अलावा कृषक दुर्घटना के तहत भी मुआवजा मिलना चाहिए!जिस परथाना प्रभारी ने पूरे सहयोग की बात कही