चंदौली (सकलडीहाक्राइम समाचार टुडे ) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली में दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को डायट प्राचार्य लालजी यादव की अध्यक्षता एवं प्रभारी डॉ० राजश्री सिंह के देखरेख में धूमधाम से मनाया गया ।
पतंजलि हरिद्वार योगपीठके योगी बृजमोहन द्वारा योग दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के आसन, प्राणायाम इत्यादि कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से कपालभाति, अनुलोम विलोम, भस्त्रिका ताड़ासन, धनुरासन, वज्रासन, सिंहासन, शीतली एवं शीतकारी प्राणायाम इत्यादि कराया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभी अधिकारी, प्रवक्ता एवं कर्मचारियों के साथ-साथ बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक, डीएलएड प्रशिक्षु एवं कुछ ग्रामीणों द्वारा परिसर में बैठकर योगासन किया गया। सभी ने करें योग, रहे निरोग का शपथ लिया। इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ रोशन सिंह, देवेन्द्र कुमार, डॉ बैजनाथ पांडेय, डॉ जितेन्द्र सिंह, लिली श्रीवास्तव, डॉ मंजु कुमारी, प्रवीण राय, डॉ रामानंद कुमार, जयंत कुमार, केदार सिंह, हरिवंश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय नोडल राजेश कुमार, चंद्रधर दीक्षित अरविंद उपाध्याय रामाशंकर यादव इत्यादि मौजूद रहे।