ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदौली के प्रांगण में किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों द्वारा सुलेख प्रतियोगिता विषय आधारित चित्रकला प्रतियोगिता ‘ कुर्सी दौड़ रस्सा कस्सी ‘ प्रतियोगिता छूकर पहचानो दृष्टि बाधित
बच्चों के लिए ‘ गायन प्रतियोगिता ‘ काआयोजन किया गया अमर ज्योति संस्थान मनिहरा सकलडीहा के बच्चों ने पशुओं की मिमिक्री की ।सुलेख प्रतियोगिता में राधा यादव प्रथम कंपोजिट विद्यालय रैपुरा विकासखंड सकलडीहा शिवांगी द्वितीय अतुल तृतीय रहीं गणित दौड़ में राधा यादव कंपोजिट विद्यालय रैपुरा सकलडीहा प्रथम शिवांगी चकिया द्वितीय किशन तृतीय रहे । चित्रकला प्रतियोगिता मेंआराधना प्रथम विशाल द्वितीय रोहित को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । छुकर पहचानों में रेहान प्रथम बरहनी विकास खंड शुभम अमर ज्योति शिक्षण संस्थान सकलडीहा आकाश द्वितीय आकाश तृतीय रहे ।कुर्सी दौड़ में बालक वर्ग में आदर्श कंपोजिट विद्यालय रैपुरा सकलडीहा प्रथम सूर्याश द्वितीय राम उजागर तृतीय रहे कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में राधा यादव कंपोजिट विद्यालय रैपुरा सकलडीहा प्रथम अलका द्वितीय लाजो तृतीय रही । बालक वर्ग की टीम में शिवांश ‘राम उजागिर आदर्श यादव आर्यन राज मधुकर आदेश नौशाद शिवम श्रेयांश पांडे की टीम प्रथम रही बालिका वर्ग रस्सा कस्सी सुल्ताना राधा यादव अंशिका शिवांगी सोनम रितु निधि अलका की टीम प्रथम रही मुख्य अतिथि जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारीराजेश नायक ने कार्य क्रम को प्रारंभ किया इस अवसर पर श्रीप्रकाश सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकार चंदौली लाल मणि खंड शिक्षा अधिकारी मोहसिन अहमद डॉक्टर देवेंद्र प्रताप यादव अरुण विश्वकर्मा राजेश पाल राजाराम सुरेंद्र विकास कुमार सिंह उपस्थित रहे विद्याधर मिश्र धन्यवाद ज्ञापन अमिता श्रीवास्तव प्रभारी जिला समन्वक समेकित शिक्षा द्वारा किया गया ।