ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे सोमवार को कस्बा स्थित सकलडीहा इंटर कॉलेज सकलडीहा के प्रांगण में इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा सतर्कता जनता अभियान के तहत अध्यनरत छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर
सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 मनाया गया इंडियन ओवरसीज शाखा प्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता ने समाज के प्रति अपने कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही के पोषित लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्धता एवं समाज देश के लिए कटिबंध होने की बात कही । श्री गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निदेशों के
अनुसार, बैंक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान भ्रष्टाचार को उजागर करने और आंतरिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पर्दाफाश तंत्र के बारे में लोगों को इंडियन ओवरसीज बैंक के द्वारा अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। कैप्टन सत्यमूर्ति ओझा ने कहा कि भ्रष्टाचार के
दुष्प्रभावों के बारे में नागरिकों को सुग्राही बनाने हेतु ग्राम पंचायतों में जागरूकता लाने के लिए ‘जागरूक ग्राम सभाओं’ का आयोजन करने के अलावा बैंक नागरिकों और ग्राहकों के लिए शिकायत निवारण शिविर भी आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है । इस मौके पर बैंक फील्ड ऑफिसर रवि जायसवाल पवन गुप्ता प्रदीप चौहान सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे