स्वतंत्रता दिवस SG फूड जंक्शन ने दिया बंपर ऑफर 800 तरह के व्यंजनों के साथ उठाएं ऑफर का लाभ

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहाप्राइम समाचार टुडे अच्छा खाना किसको नहीं पसंद है हर कोई अपने मनपसंद के लजीज भोजन पसंद करता है अगर खाने में भारी छूट का तड़का मिल जाए तो खाना और भी स्वादिष्ट लगने लगता है 15 अगस्त के पावन पर्व पर कस्बा सकलडीहा में SG फूड जंक्शन द्वारा भारी छूट दी जा रही है यह ऑफर आज यानी 15 अगस्त केवल रात 10:00 बजे तक रहेगी है
SG फूड जंक्शन संचालक देवेश शारदा ने बताया कि खाने के सभी प्रकार के व्यंजनों पर पूरे 10% की भारी छूट के साथ इसका लाभ ले सकते हैं साथ ही डिलीवरी की फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी वही 25000 के आर्डर पर 20% की भारी छूट के साथ होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी कस्बा सकलडीहा में पूरे शहरी लुक एवं ताने-बाने के साथ SG फूड जंक्शन ने कुछ ही दिनों पहले अपने ब्रांच की ओपनिंग की है
व्यंजनों के बारे में अगर बात करें तो आपको यहां पूरे 800 प्रकार के व्यंजनों का एक बड़ा समूह देखने को मिलेगा साथ ही आधुनिक बैठने की सुविधा एवं पर्सनल केबिन की भी सुविधा उपलब्ध है अगर आप ऑर्डर करना चाहते हैं तो आसान तरीके से आप सामान की डिलीवरी अपने घर करा सकते हैं