Buro report
कमालपुर, चन्दौली।प्राइम समाचार टुडे विकास खंड धानापुर के परिषदीय विद्यालयों का कम्पोजिट विद्यालय हेतमपुर के प्रांगण में न्याय पंचायत स्तरीय खेल – कूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ l इस खेल – कूद प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन परिषदीय विद्यालयों ने प्रतिभाग किया l खेल – कूद प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, खो – खो, ऊँची कूद, लम्बी कूद आदि खेल
सामिल थे l खेल के प्रति बच्चों में काफ़ी उत्साह दिखाई दिया l न्याय पंचायत प्रभारी कमलाकर राव ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया l खेल – कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग कबड्डी में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर प्रथम व दृतीय स्थान कम्पोजिट विद्यालय नौरंगाबाद रहा वही बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर व दृतीय स्थान अशोक नगर रहा l बालक वर्ग दौड़ में 50 मीटर में शुभम, 100 मीटर में राघवेंद्र यादव, 200 मीटर में भी राघवेंद्र यादव प्रथम स्थान रहें वही बालिका वर्ग दौड़ में 50 मीटर रोशनी, 100 मीटर में ज्योति, 200 मीटर में भी ज्योति प्रथम स्थान प्राप्त किया l जिसमें सभी विजेता टीम के प्रतिभागी बच्चों कों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l निर्णायक के रूप में रणजीत यादव, शाहिद खान, प्रदीप यादव, बृजेश पाल, गृजेश कुमार, बाबूलाल यादव, निठोहर,संजय चौहान, चंद्रशेखर राय, संजीव कुमार, संतोष कुमार व विशाल कुमार गुप्ता आदि शिक्षक रहें l