
जनपद में किसी भी स्थान पर मिलावटी व संदिग्ध खाद्य पदार्थ की सूचना है तो मोबाइल नंबर 8887 890254 पर तत्काल कराए अवगत
Buro report
चन्दौली प्राइम समाचार टुडे आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज लखनऊ एवं जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के द्वारा जारी आदेश के क्रम में आगामी नवरात्र एवं दशहरा त्योहारों के मद्देनजर जनपद चंदौली में विक्रय किए जाने वाले खाद्य पदार्थों पर विशेष सतर्कता/निगरानी रखते हुए प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय के एन त्रिपाठी के निर्देशन में सघन अभियान
चलाकर निरीक्षण एवं नमूना संकलन की कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान विशेष कर कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे, मूंगफली, साबूदाना, रामदाना एवं अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराया जाने व हानिकारक रसायनों से कृत्रिम रूप से पकाए जाने वाले फलों के भंडारण व विक्रय को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा मुगलसराय कस्बे में सिंघाड़ा आटा ,साबूदाना एवं दूध के नमूनों का संकलन कर जांच हेतु प्रेषित किया गया। टीम द्वारा यह भी अभिसूचना एकत्र की जा रही है कि जनपद में किन-किन स्थानों पर मिलावटी एवं संदिग्ध खाद्य पदार्थ पाए जाने की ज्यादा संभावना है। खाद्य विभाग की कार्रवाई से मिलावटी सामान बेचने वाले दुकानदारों में खलबली मची हुई हैवहीं आम जनमानस को जागरुक करते हुए बताया कि जनपद में किसी भी स्थान पर मिलावटी व संदिग्ध खाद्य पदार्थ पाए जाने की सूचना मिलती है तो इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद चंदौली के सहायक आयुक्त खाद्य-II के मोबाइल नंबर 8887 890254 पर तत्काल संपर्क करें।