
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा,प्राइम समाचार टुडे नवरात्र को लेकर शासन की ओर से विशेष साफ सफाई और सावधानी बरतने का निर्देश है। इसी क्रम में सोमवार को उपजिलधिकारी अनुपम मिश्रा ब्लाक अधिकारियों संग सकलडीहा दुर्गा मंदिर और मूर्ति विसर्जन सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। बीते वर्ष मूर्ति
विर्सजन के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही के कारण दूषित पानी सरोवर में चला गया था। जिसके कारण मूर्ति विर्सजन के दिन जमकर हो हल्ला और ग्रामीणों ने विरोध जताया था। जिसे लेकर तहसील प्रशासन गंभीर है। सोमवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में ब्लॉक, पीडब्ल्यूडी, बिजली, राजस्व और परिवहन विभाग के अधिकारी कस्बा के दुर्गा मंदिर पर निरीक्षण किया। अधिकारियों को नियमित सरेावर व मंदिर मार्ग की साफ सफाई,सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग को तैनात रहने व बिजली की समुचित प्रकाश की व्यवस्था रखने को बताया गया। इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान सरोवर में बैरकेटिंग और दशहरा पर बड़ी वाहनों पर रोक लगाने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। इस मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह,बीडीओ अजीत सिंह,केके सिंह,अजय बहादूर सिंह, विनय सिंह,नंदन सोनी, अभय वर्मा सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।