सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार तनाव के मद्देनजर नजर प्रशासन तैनात
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोंडा उमरी प्राइम समाचार टुडे : थाना क्षेत्र के ताराडीह गांव में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है बताते चलें कि 4 बिस्वा जमीन के लिए दोनों पक्षों में हुए विवाद के दौरान अपमानित फौजी ने अपना बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया पुलिस
अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है फिलहाल घटना से गांव में मातम का माहौल है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताराडीह निवासी रिटायर्ड फौजी अरुण सिंह और दलित रमेश के परिवार में आबादी की जमीन में रास्ते को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था करीब 5 बिस्वा जमीन जो हरिजन आबादी के नाम से आरक्षित है पर रमेश और उसके परिवार वालों का कब्जा था और इसी जमीन में अरुण सिंह को आने-जाने के लिए रास्ता की आवश्यकता थी दोनों पक्षों में विवाद के बाद गांव के पंचों के बीच 9 फीट रास्ता देने की सहमति बनी थी लेकिन जब इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू किया गया तो रमेश और उनके परिवार जनों ने
इंटरलॉकिंग लगाने से मना कर दिया जिसके बाद विवाद बढ़ता गया और 2022 में रमेश व उनके परिवार और मिलकर अरुण सिंह के परिवार वालों को जमकर मारा पीटा था जिसका मुकदमा उमरी थाने में दर्ज है यहीं से दुश्मनी की नींव गहरी पड़ गई और 2 मार्च 2024 को एक संभ्रांत व्यक्ति के साथ अरुण सिंह के पड़ोस में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे मृतक रमेश के चाचा के लड़के विनोद के ऊपर अरुण सिंह उनके परिवार वालों ने हमले का प्रयास किया था लेकिन विनोद ने कर का दरवाजा अंदर से लाख कर अपनी जान बचाई थी इस दौरान उमरी थाने में एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा फौजी व उसके परिवार वालों के खिलाफ लिखा गया था अपने अपमान से आहत होकर फौजी ने बदला लेने की ठान ली थी और कल वह मजदूरी करके दोपहर में भोजन कर लेने के लिए घर वापस आ रहा था तो पकड़ी बाजार से तराड़ी मार्ग पर आरोपित फौजी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी इस बाबत प्रभारी निरीक्षक उमरी बेगमगंज नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया है