रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
इटियाथोक,गोंडा प्राइम समाचार टुडे शनिवार को शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चुरिहारपुर में ‘माता उन्मुखीकरण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रारंभ मे बैठक को सहज बनाने के लिए अभिभावकों के साथ संख्या ज्ञान संबंधी गतिविधि ‘पहचानो और गिनो’ कराई गई। सर्वप्रथम प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार ने थीम ‘प्रारंभिक संख्या ज्ञान’ पर प्रकाश डालते
हुए कहा कि बच्चों की प्रथम शिक्षक उनकी माता होती है। बैठक के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए शिक्षक बिलाल अहमद ने कहा को- लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों मे अध्ययनरत तीन से छह वर्ष के बच्चों की माताओं को उनके स्वास्थ्य और सीखने की गति के प्रति जागरूक करना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है। तीन से छह वर्ष के बच्चों
को संख्या पूर्व ज्ञान का होना अतिआवश्यक है। इससे उन्हें औपचारिक गणितीय ज्ञान से पूर्व की गणितीय अवधारणाओं जैसे पैटर्न, आकार,तुलना करने की अवधारणाओं को आसानी से समझने मे काफी मदद मिलती है। बैठक में अभिभावकों ने घर पर अपने बच्चों के साथ कराई गयी गतिविधियों, कविताओं, गीत, कहानी से संबंधित अनुभव भी साझा किया। महिला शिक्षक संजू देवी, आशा बहू रामावती, लक्ष्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता द्विवेदी सहित दर्जनों माताएं व बहनें मौजूद रहीं।