
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों एवं धार्मिक स्थलों पर नशेड़ियों के जमावड़े को लेकर ग्रामीण सहित व्यापारी पूरी तरह से दहशत में है जिस पर लगाम लगाने को लेकर कोतवाली पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है यही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि लाख शिकायत के बावजूद भी कोतवाली पुलिस द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की जाती है साथ ही कस्बे में चार से पांच जगह खुलेआम शराब की अवैध बिक्री की जा रही है सूचना के बावजूद भी कोतवाली पुलिस पूरी तरह से मौन साधे हुई है बताते चलें कि कोतवाली पुलिस पर आए दिन जमीनी विवादों में हस्तक्षेप करने, चोरी की घटनाओं में अब तक एक भी खुलासा न करने यही नहीं अवैध बोगा ट्रैक्टरों का आवागमन तथा कस्बे में चार से पांच जगह अवैध रूप से खुलेआम शराब की बिक्री कराने का आरोप है व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने कहा कि कोतवाली पुलिस सुरक्षा के नाम पर पूरी तरह से लापरवाही बरत रही है आलम यह है कि कस्बा सहित आसपास के गांव में आए दिन मारपीट, चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं नाम न छापने की शर्त पर एक बोगा संचालक ने बताया कि कोतवाली पर तैनात दरोगा जी द्वारा जबरदस्ती चालान के नाम पर ₹30000 वसूला गया वहीं दूसरे मामले में पीड़ित ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दूसरे दरोगा द्वारा जमीनी विवाद में अनावश्यक मारपीट कर जेल में बंद करने की धमकी देकर ₹15000 की वसूली की गई इतना ही नहीं कोतवाली पुलिस की उपलब्धि में एक और नाम अध्याय जुड़ गया शनिवार को डीएम व एसपी के समाधान दिवस के दौरान पीड़ितों की सुनवाई की गई इसी दौरान एक पीड़िता द्वारा प्रेमी के खिलाफ शादी तुड़वाने की शिकायत को लेकर जब कोतवाली पहुंची तो कोतवाल द्वारा उसे एसपी से मिलने से रोक दिया गया जब एसपी साहब चले गए तो बकायदे उस पीड़िता को थाने में बैठाकर डेढ़ावल चौकी प्रभारी द्वारा संविधान के कई आर्टिकल के बारे में जानकारी देते हुए अपनी कार्रवाई वापस लेने का दबाव बनाया गया जब पीड़िता द्वारा चौकी प्रभारी की बात को मानने से इनकार कर दिया तो चौकी प्रभारी ने मानवता को शर्मशार करते हुए पीड़िता को मरने की सलाह दे डाली बताते चलें कि एक तरफ जहां पीड़ितों को न्याय दिलाने एवं जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर प्रतिदिन एसपी द्वारा पीड़ितों की जनसुनवाई की जा रही है वहीं दूसरी तरफ कोतवाली के कार्य शैली एवं चौकी प्रभारी के कार्यदायित्वों पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कोतवाली क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं को लेकर व्यापार मंडल ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने को लेकर गुहार लगाया है