गोवंश मामले में एसपी ने दो सिपाहियों को किया निलंबित, एसपी का दो टूक “सुधर जाओ वरना सुधार दूंगा” लंबे अरसे बाद जनपद को मिला है कर्मठ और तेज तर्रार कप्तान

ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे जनपद में इस समय गैर गतिविधियों में लिप्त एवं अपराधों में संलिप्त रहने वाले विभागीय पुलिसकर्मियों सहित तस्कर एवं अपराधी थर-थर काप पर रहे हैं वह इसलिए क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही एवं संलिप्तता मिलने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है शायद जानता इसीलिए कह रही है कि लंबे अरसे बाद जनपद में कोई काम
करने वाला और तेज तर्रार कप्तान आया हुआ है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी भूपौली थाना अलीनगर, चन्दौली पर नियुक्त मुख्य आरक्षी ना.पु. विनय कुमार द्विवेदी एवं आरक्षी ना.पु. राहुल कुमार, के द्वारा प्रातः एक गोवंश लदा वाहन चौकी भूपौली, थाना अलीनगर पर लाया गया, वैध दस्तावेज न होने के उपरान्त भी उस पर तत्काल विधिक कार्यवाही न करते हुए अनुचित लाभ देने का प्रयास किये जाने का शिकायत प्राप्त हुआ थाना
अलीनगर पर नियुक्त मुख्य आरक्षी विनय कुमार द्विवेदी एवं आरक्षी राहुल कुमार को तत्काल अनुशासनहीनता एवं घोर लापरवाही सहित गंभीर आरोप में तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक ने कारभार ग्रहण कर पहली बैठक में ही अपने मातहत अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को स्पष्ट रूप से बताया था कि ईमानदारी से जनता के प्रति समर्पित रहते हुए और विभागीय निर्देशों के अनुरूप काम करना होगा अब पुलिस कप्तान की बातों को जिन अधिकारियों ने गंभीरता से लिया वह आज भी स्थाई रूप से बने हुये हैं और जो
पुलिसकर्मी हल्के में लिए उन्हें कार्रवाई का मुंह देखना पड़ा और दूसरी बात जनपद में यह पहली बार हुआ है जब (कारखास) जनता के द्वारा उद्बोधित शब्द को एक साथ गठरी बांधकर कप्तान ने जनपद से बाहर का रास्ता दिखा दिया ताकि अवैध वसूली और विभागीय भ्रष्टाचार को मजबूती के साथ रोका जा सके परंतु कुछ ऐसे लोग भी मौजूद हैं जिन्हें अवैध रूप से वसूली का चस्का लगा हुआ है ऐसे लोगों के लिए पुलिस कप्तान कड़े रुक अख्तियार कर कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं लगातार हो रही कार्रवाइयों से विभाग में खलबली मची हुई है