संयुक्त शिक्षा निदेशक की गिरफ्तारी के मामले में शिक्षा विभाग के अफसरों ने मंगलवार को काली पट्टी बांध जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव को संबोधित सौपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे : संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा आरपी शर्मा की विजिलेंस की कार्रवाई में गिरफ्तारी के मामले में शिक्षा विभाग के अफसरों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन सौपा। यू०पी० एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि आरपी शर्मा के विरूद्ध विजिलेंस की
कार्रवाई प्रायोजित थी। मांग किया कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए ताकि आरपी शर्मा को न्याय मिल सके। साथ ही आगरा के सेवा समाप्त सहायक अध्यापक, जेडी कार्यालय के आशुलिपिक, परिचारक सहित अन्य की मिलीभगत की उनके कॉल रिकॉर्ड और सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर जांच कराई जाए। आगरा मंडल की विजिलेंस की पूरी टीम का स्थानान्तरण अन्यत्र करते हुए निष्पक्ष जांच हो।
बताते चले कि आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा को विजिलेंस ने 3 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर
लिया था। वहीअप ऑफिसर्स एसोसिएशन ने मामले को षड्यंत्र बताया शिक्षा विभाग के आलाकमान अधिकारियों द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की जा रही है जिसको लेकर मंगलवार को यूपी के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर इसका विरोध जताया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी निखिल टी फुण्डे के माध्यम से प्रदेश के मुख्य सचिव को ज्ञापन सौपा। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीप्रकाश सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय, डीसी मनोज सिंह, एमआईएस इंचार्ज आनंद यादव, सहित शिक्षा विभाग केअधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे