भाजपा सरकार में सिर्फ पेपर लीक होता है नौकरी नहीं मिलती:श्यामलाल पाल अयोध्या में प्रथम आगमन पर सपा प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
रिपोर्टिंग बाई – अबू बकर
शुजागंज अयोध्या प्राइम समाचार टुडे :
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक /राज्यमंत्री सैयद अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां के नेतृत्व में शिक्षक दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्याम लाल पाल का अयोध्या जनपद में प्रथम आगमन पर बाराबंकी अयोध्या बॉर्डर रानीमऊ में लखनऊ से अयोध्या जाते समय का
माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह कार्यक्रम से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव पूर्व विधायक अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां ने संयुक्त रूप से बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात् प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने भाजपा सरकार पर धावा बोलते हूए कहा की भारतीय जनता पार्टी में नौजवानों बेरोजगार, ने ज़ब ज़ब नौकरी मांगने हेतु विधानसभा का घेराव किया तो उसको सिर्फ लाठी ही खानी पड़ी, इनकी सरकारी में जितनी भी नौकरी के लिए परीक्षा हुई सारे में पेपर लीक करवा नौजवानों क़ो ठेंगा दिखाने का काम किया। अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के ऊपर तंज कस्ते हूए कहा की जनपद अयोध्या के विधानसभा मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव में नींद नहीं आ रही है इसी चुनाव में कई मंत्रियों क़ो मिल्कीपुर में भेज दिया गया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष परसनाथ यादव, नजमुद्दीन खान,पूर्व विधायक सै. अब्बास अली जैदी, निशात खान,शहाब अख्तर एडवोकेट, अफजल शेख जैनुल रामपुर, श्रीपाल रावत, शकील अहमद, मो. शारिक, मो. फरहान खान, कललन प्रधान फिरोज आलम, आलाउद्दीन खान रामु तिवारी, समीर खान सम्भा, इक़बाल उस्मानी, शाह मसूद गजाली, मो आसिफ. विंध्याचल सिंह साजिद राइन डॉ मुस्लिम,सहित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थिति रहे।