पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में 149 पेटी में कुल 1341 लीटर कीमत लगभग 16 लाख रुपये संग दो अभियुक्त गिरफ्तार

क्राइम रिपोर्टर- कृष्ण मोहन गुप्ता
अलीनगर प्राइम समाचार टुडे पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही में एक डीसीएम से अवैध शराब वाराणसी के रास्ते बिहार ले जाने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई। थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पचफेड़वा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से चेकिंग के दौरान 01 डीसीएम वाहन संख्या UP12BT9656 को रोकवाकर चेक करने का प्रयास किया गया कि वाहन मे चालक व खलासी की सीट पर बैठा व्यक्ति भागने का प्रयास किया कि पुलिस द्वारा दोनो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनो व्यक्तियो की पहचान 1. सचिन सिंह पुत्र रघुबीर सिंह नि0 मकान नं0 267 गनेश
तलाई ईट भट्ठा रोड गनेशगंज वार्ड नं0 1 खण्डवा थाना सीटी कोतवाली जिला खण्डवा मध्यप्रदेश उम्र 31 वर्ष तथा खलासी की सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम 2. मस्कोले पुत्र दामजी मस्कोले नि0 मकान नं0 56 वार्ड नं0 1 माताजी की मंदिर के पास गणेशगंज खण्डवा थाना सीटी कोतवाली जिला खण्डवा मध्यप्रदेश उम्र 40 वर्ष के रुप में हुई । पुलिस टीम द्वारा डीसीएम वाहन संख्या UP12BT9656 पर लगे काले रंग के तिरपाल के उपर बँधी रस्सी को खोलकर तिरपाल हटाकर देखा गया तो उक्त वाहन के ऊपर बने बाक्स मे नाजायज अंग्रेजी शराब, Royal stage superior wisky(For sale in Punjab only ) प्रत्येक बोतल मात्रा 750ML 18 पेटी कुल 216 बोतल कुल 162 लीटर ,Mc DOWELLS(For sale in Punjab only ) प्रत्येक बोतल 375 ML 56 पेटी कुल 1344 बोतल कुल 504 लीटर , Mc DOWELLS(For sale in Punjab only ) प्रत्येक बोतल 750 ML 75 पेटी कुल 900 बोतल कुल 675 लीटर कुल योग 1341 लीटर बरामद हुआ बरामद हुआ। गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 33/2025 धारा 319(2),318(4) बीएनएस व 60/63 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त से प्रत्येक बोतल के मूल्य पर काला पेन्ट लगाने के संबंध मे पूछा गया तो बताये कि बिहार में हम लोग इसको अधिक मूल्यो पर बेचते है इसलिये मूल्य पर काला पेन्ट हम लोगो द्वारा लगा दिया गया है । हमलोगो का एक ग्रुप है चूकि बिहार में शराब बन्दी है इसलिए हमलोग पंजाब से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर उचे दामो पर बेचते है जिससे हमलोगो को काफी मुनाफा होता है तथा इस धन्धे में होने वाली कमाई से हमलोग आपस में बाटकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है।
स्वाट/सर्विलांस
उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम
हे0का0 अरविंद भारद्वाज
हे0का0 राणा प्रताप सिंह
हे0का0 आनंद सिंह
हे0का0 रामानंद यादव
हे0का0 बिजेंद्र सिंह
हे0का0 प्रेम यादव
हे0का0 मंटू सिंह
का0 अजीत कुमार सिंहका0 नीरज कुमार मिश्रा
का0 मनोज कुमार यादव