अयोध्याआरोपउत्तर प्रदेशकार्यवाहीक्राइमगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीजनता की शिकायतपुलिस कार्यवाही
अवैध मिट्टी खनन अवैध धन उगाही पुलिसकर्मियों को पड़ी भारी एसपी ने किया सस्पेंड

ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली बलुआ प्राइम समाचार टुडे थाना बलुआ पर नियुक्त उप0 नि0 ना०पु० पारसनाथ यादव एवं मुख्य आरक्षी ना०पु० ऋषिकान्त द्विवेदी के द्वारा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कार्य कराये जाने एवं उससे अवैध धन की उगाही किये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई जिस परजांच करते हुए पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को जांच में संलिप्त पाया जिस का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना बलुआ जनपद चन्दौली पर नियुक्त उप0 नि0 ना०पु० पारसनाथ यादव एवं मुख्य आरक्षी ना०पु० ऋषिकान्त द्विवेदी को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही,शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच का आदत देते हुए कार्रवाई की