ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
क्षेत्र के मैनपुर गांव में खलिहान की जमीन और नाली विवाद के संबंध में गांव की रहने वाली शिल्पा देवी द्वारा की गई शिकायत के बाद शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट अनीश सिंह मौके पर पंहुचे। उन्होंने निरीक्षण कर दोनों पक्षों से बात की। उन्होंने बताया कि
आवेदिका ने खलिहान की भूमि पर काफी समय से अपना पक्का मकान बना रखा है और इसी जमीन में नाली निर्माण भी कराना चाहती है जिसके लिए आवेदिका ने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत भी करती रही है। मौक पर निरीक्षण करने के बाद स्थानीय राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को खलिहान की भूमि खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान राजस्व निरीक्षक जावेद अख्तर, लेखपाल संदीप यादव और दिनेश मौजूद रहे।