10 दिन में नहीं मिला न्याय तो पूरा परिवार करेगा आत्मदाह जमीनी विवाद में विपक्षी सुलह का बना रहे दबाव
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज गोण्डा प्राइम समाचार टुडे विपक्षियों पर मुकदमे में सुलह लगाने का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने से आजिज महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है वहीं उसने कहा है कि यदि 10 दिन में न्याय नहीं मिला तो वह सपरिवार आत्मदाह कर लेगी।बुधवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करायी गयी शिकायत संख्या 40018324025844 में थाना क्षेत्र महेश पुर गांव की महिला संजनी पत्नी लालता ने बताया कि बस्ती जनपद के शिवदास व
सुशीला से उनका जमीन का मुकदमा चल रहा है। इस मामले में विपक्षी सुलह लगाने का दबाव बना रहे हैं इतना ही नहीं सुलह ना करने पर सपरिवार जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।हालात यह है कि वह और उसके परिजन घर में दुबक कर रहने को मजबूर है। इस महिला का कहना है कि अगर न्याय दस दिन मे नही मिला तो वह सपरिवार आत्मदाह को मजबूर होगी।