
महिला को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो अपने घर से कुछ भी लेकर नहीं गई थी. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वो 6 महीने तक बाहर रहता है और खर्च के लिए पैसे तक नहीं देता है.
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे)आपने अजब प्रेम की कई गजब कहानियां खूब सुनी होंगीं, जिसमें प्यार के चक्कर में लोग कई देशों की सीमाओं तक को लांघ जाते हैं. सीमा हैदर पाकिस्तान से यूपी के नोएडा पहुंच गई तो किसी की प्रेमिका अमेरिका से फ्लाइट पकड़कर आ गई. हालांकि इन दिनों एक अजीब प्रेम कथा खूब वायरल हो रही है. जिसमें एक सास अपने दामाद के साथ रफू चक्कर हो गई. दोनों की प्रेम कहानी पूरे यूपी में चर्चा का विषय बनी हुई है, फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और अब सास का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमेंसास द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि मैं दामाद के साथ रहूंगी पुलिस की गिरफ्त में जब सास से पूछा जा रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने जवाब दिया कि वो अपने दामाद को पसंद करती है. साथ ही ये भी कह दिया कि वो
अब दामाद जी के साथ ही रहेगी. महिला की आंखों में अपने प्यार के लिए आंसू भी देखे जा सकते हैं. वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है कि उन पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. जब उससे पूछा जाता है कि क्या आप दोनों ने शादी कर ली है तो महिला ने बताया कि अभी तक नहीं की… हम लोग ऐसे ही नेपाल चले गए थे.
महिला को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो अपने घर से कुछ भी लेकर नहीं गई थी. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वो 6 महीने तक बाहर रहता है और खर्च के लिए पैसे तक नहीं देता है. इस दौरान महिला खूब रो भी रही है. कुल मिलाकर गिरफ्तार होने के बाद भी महिला इस जिद पर अड़ी है कि वो अपनी बेटी के पति के साथ ही आगे की जिंदगी गुजारना चाहती है.
क्या है ये पूरा मामला?
यूपी के अलीगढ़ से सामने आया था, जिसमें सपना नाम की एक महिला को अपने दामाद से ही प्यार हो गया. बेटी की शादी अगस्त महीने में होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही सास और दामाद के बीच में बातें शुरू हो गईं. ये बातें लगातार बढ़ती गई और फिर दोनों के बीच प्यार का बीज पनपने लगा. आखिरकार दोनों ने सारी दुनिया की फिक्र छोड़ एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया. दोनों घर से भागकर नेपाल पहुंच गए, जहां से अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.