“हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए” कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नमो घाट पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
जिलाधिकारी ने सेना के ब्रिगेडियर एवं सैनिक बैंड बाजा ग्रुप को स्मृति चिन्ह किया भेंट
VNS ब्यूरो चीफ- सचिन कुमार पांडे
वाराणसी। प्राइम समाचार टुडे: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नमो घाट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। काशी वंदन सांस्कृतिक कार्यक्रम में 39 जीटीसी गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के संगीत बैंड द्वारा कई देश भक्ति धुनें पेश की गई।
इस अवसर पर सैनिको द्वारा बैंड बाजा से “हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जां भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए” धुन निकालकर कारगिल के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने सेना के ब्रिगेडियर एवं सैनिक बैंड बैण्ड ग्रुप को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता सेना मेडल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम. एडिशनल डायरेक्टर जनरल पीयूष मोर्डिया, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल तथा
अन्य सेना एवं प्रशासन के उच्च अधिकारी सहित कार्यक्रम काशी विरासत संरक्षण समिति सदस्य अंशुमान महाराज, अनूप मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अंकित सिंह, विषास महाराज, सौरभ पांडे इत्यादि कई विभूतियां मौजूद रही।