
पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी
मसकनवा गोंडा प्राइम समाचार टुडे मसकनवा बाजार में ट्रक के चपेट में आने से पति पत्नी समेत पुत्र घायल हो गए। दुर्घटना इतना भीषण था कि शांति देवी का हाथ ट्रक के पहिये के नीचे फंस गया। कड़ी मसक्कत के बाद पहिये के नीचे से हाथ निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से तीनों घायलों को
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपिया पहुंचाया गया । जहां पर तीनों की हालात गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज करने के बाद चिकित्सक ने मेडिकल कालेज दर्शन नगर अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि श्रवण वर्मा
पुत्र चुलबुली उम्र 43 वर्ष उनकी पत्नी शांति उम्र 38 वर्ष व उनके पुत्र अमन वर्मा उम्र 20 वर्ष ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया हैं। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। तहरीर मिलने पर अन्य कार्यवाही की जायेगी।।