महाकुम्भ स्नान कर घर लौट रहे पति की दुर्घटना में मौत पत्नी घयाल, हालत गंभीर आकस्मिक निधन पर परिवार में मचा कोहराम !

क्राइम रिपोर्टर कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे महाकुम्भ स्नान के बाद प्रयागराज से वापसी के दौरान पड़ाव रामनगर रोड पर कटेसर के समीप बुधवार अलसुबह 4ः30 बजे किसी वाहन की चपेट में आकर पति-पत्नी दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होकर पड़े होने की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने दोनों घायलों को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया वहीं पत्नी की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया जहां पत्नी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। दोनों की पहचान कटरिया निवासी के रूप में होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक अलीनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत कटरिया गांव निवासी 64 वर्षीय झिंगुरी यादव अपनी पत्नी रुक्मिणी देवी 59 वर्ष के साथ महाकुम्भ स्नान के लिये प्रयागराज गये थे। वापसी के दौरान बुधवार प्रातः जब वह पडाव से अपने घर कटरिया की तरफ जा रहे थे तभी कटेसर गांव स्थित एक लॉन के समीप किसी वाहन ने दोनों को धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी ने इसकी सूचना जलीलपुर पुलिस चौकी को दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने दोनों घायलों को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने झिंगुरी को मृत घोषित कर दिया वहीं पत्नी की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया जहां स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामें के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक झिंगुरी यादव के परिवार में तीन बेटियां विमला 28 वर्ष, मीरा 26 वर्ष, अनीता 22 वर्ष और दो बेटे अशोक यादव 22 वर्ष, आकाश यादव 18 है। जिसमें से बड़ी दो लड़कियों की शादी हो चुकी है। इस दुर्घटना में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों लोग पैदल जा रहे थे या किसी वाहन से। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की बात कर रही है।