
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा। प्राइम समाचार टुडे विकास खण्ड परिसर में शनिवार को स्वामित्व प्रमाण पत्र(घरौनी) का वितरण किया गया।जिसमे पांच गांव सकलडीहा, नागेपुर, तेंदुई,टिमिलपुर,इटवा के लोगो को घरौनी दिया गया।कार्यक्रम को वर्चुअल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संबोधित किया।इस दौरन मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने घरौनी वितरण करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया।उन्होंने घरौनी को
माताओं और बुजुर्गों का बड़ा अधिकार बताया और सचेत किया कि इसे अंत तक अपने नाम ही रहने देना।बच्चो के नाम मत करना।यह बुढ़ापे की लाठी बनेगी।
सुशील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है।आज प्रधानमंत्री केA दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है घरौनी जिसे कोई नही
पूछता था।आज उसपर लाखो रुपये बैक देने के लिए तैयार है।इसे लेकर आप अपना रोजगार स्थापित कर सकते है।साथ ही कोई दबंग किसी का घर अब नही कब्जा कर सकता है।उन्होंने कोरोना काल की याद दिलाते हुए कहा कि किसी न किसी रूप में हमसभी प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ लिया है।उसी में वैक्सीन शामिल है।भारत की वैक्सीन ने दुनिया की जान बचाई।इसके साथ ही आवास, आयुष्मान,सामूहिक
विवाह, किसान सम्मान,लखपति दीदी जैसे तमाम योजना लोगो के जीवन मे बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई।इन योजनाओं ने देश से गरीबी हटाने में अहम भूमिका निभाई।इस मौके पर एसडीएम अनुपम मिश्रा,ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह,बीडीओ विजय कुमार सिंह,एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय,संदीप गौतम,जेपी चौहान, लेखपाल राजेश पासवान,अमित सिंह,टुनटुन सिंह,सोनू सिंह,मंजू वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।