ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
गोण्डा प्राइम समाचार टुडे जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत हवेलिया चंदापुर के पास बहराइच से बलिया जा रहे अर्टिगा कार व टैंकर के बीच हुई भीषण टक्कर में अर्टिगा के परखच्चे उड़ गये। इस भीषण हादसे में कार सवार महिला व उसकी पुत्री समेत चार घायल हो गये।
सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष अभय सिंह ने सभी घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी पहुँचाया। जहाँ इस हादसे के चपेट में आये सड़क के किनारे अपनी बाइक के साथ खड़े युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
यह भीषण सड़क हादसा शनिवार शाम को पाँच बजे के करीब का है।बहराइच शहर के हनुमान काॅलोनी की रहने वाली माया सिंह पत्नी विवेक सिंह(40) अपनी पुत्री सुप्रिया सिंह (12) व राजस्थान राज्य के अलवर जनपद निवासी चालक नंदकुमार पुत्र मोहर सिंह (57) के साथ अपनी अर्टिगा कार नंबर
यूपी 40 एक्स 1634 से बहराइच से बलिया
जा रहे थे।इसी दौरान थानाक्षेत्र के हवेलिया चंदापुर के पास नवाबगंज की ओर से आ रहे टैंकर u.p 51 टी 9813 से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई।इस टक्कर में सड़क के बगल में अपनी बाइक के साथ खड़े मोतीगंज थानाक्षेत्र के चौरी हर्षो पट्टी निवासी अभिषेक शुक्ला पुत्र कुंवर जी समेत चारों घायल हो गए। हादसे की जानकारी जैसे ही थानाध्यक्ष को हुई, तो वे तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर एंबुलेंस के जरिये सभी घायलों को सीएचसी पहुँचाया।जहाँ से अभिषेक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।शेष का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि,दुर्घटनाग्रस्त वाहनो की हालत बता रही है कि,हादसा कितना भीषण था।ईश्वर ने सभी को बड़ी अनहोनी से बचा लिया।उन्होंने बताया कि,सभी घायल खतरे से बाहर हैं।अर्टिगा सवार महिला व उसकी पुत्री और चालक को प्रईवेट वाहन से बहराइच भेज दिया गया है। ट्रैफिक सुचारू रूप से चलवा दिया गया है तथा मौके पर शांति-व्यवस्था बनी हुई है।