
चंदौली (प्राइम समाचार टुडे )जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र कटेहरा गाँव शाम में गांव के ही एक मनबढ़ युवक ने गाँव के ही एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार कटेहरा निवासी राहुल अपने घर से हिनौती पोखरे पर रोज की तरह टहलने के लिए अपने दोस्त ऋषि विश्वकर्मा के साथ घर से निकला पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घर आते समय काली माता मंदिर के समीप सड़क पर पीछे से 2 युवकों ने राहुल के सिर पर हमला कर दिया राहुल को बेहोश अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। उसके साथी किसी तरह आनन फानन में अपने दोस्त शिवम पाण्डेय को फोन किया घटना की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुँच किसी तरह सकलडीहा सरकारी अस्पताल पर पहुंचे स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया एम्बुलेंस न होने पर प्राइवेट वाहन से घायल को ट्रामा सेंटर पहुँचे इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडे ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी