
रिपोर्टिंग बाई- पुष्कर रस्तोगी
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) मंगलवार को हजरतगंज लखनऊ स्थित होटल फॉर्च्यून पार्क में आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव कार्यक्रम में आयुर्वेद तथा नेचुरोपैथी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्य मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह
द्वारा सुश्रुत अवार्ड से गुदा रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण स्वामी को सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आधुनिक युग में भी भारतीय आयुर्वेद तथा नेचुरोपैथी के द्वारा आम लोगों का इलाज कर बेहतर जीवन तथा स्वास्थ्य उपलब्ध करा रहे डॉ अरुण स्वामी (गुदा रोग विशेषज्ञ )को लखनऊ स्थित होटल फॉर्च्यून पार्क में आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण,चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह द्वारा सुश्रुत अवार्ड एवं पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही डॉ अरुण स्वामी के समाज में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए प्रशंसा करते हुए बधाई दिया । इस जानकारी पर जनपद तथा क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला । वहीं जनपद आगमन पर चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा डॉ अरुण स्वामी का जोरदार स्वागत किया गया सुश्रुत अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर अरुण स्वामी ने कहा कि चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया गया है
किसी भी असहाय की सेवा करना ही चिकित्सक का परमो धर्म होना चाहिए आज समाज में लोग इसे बजारीकरण कर बदनाम करने पर तुले हुए हैं वहीं दूसरे तरफ आज भी एक चिकित्सक सदैव समाज की सेवा करने को सदैव तत्पर रहता है इस मौके पर डॉक्टर अजय गुप्ता, दुर्गेश सिंह, शक्ति संयोजक रोहित जायसवाल, आशीष जायसवाल, श्याम बहादुर भारती, सोनू कुमार, विजय कुमार विश्वकर्मा, मनीष कुमार, राजेश चौरसिया, अतुल गुप्त, आशीष श्रीवास्तव, अतुल सिंह, मोहन राय सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे