
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे शासन के निर्देश पर जनपद में “नो हेलमेट नो फ्यूल” को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों ने विगत दिनों बैठक कर जनपद के समस्त पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया कि बिना हेलमेट के किसी भी वाहन चालक पेट्रोल नहीं दिया जाए अगर कोई वाहन चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल मांगता है या कोई
उत्पात करता है तो उसके वाहन का फोटो खींचकर भेजने पर परिवहन विभाग द्वारा चालान की कार्रवाई की जाएगी परंतु यहां पेट्रोल पंप संचालक जनपद स्तरीय अधिकारियों के आदेशों की खुली धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं वहीं पेट्रोल पंप संचालक अपने पेट्रोल पंपों पर अलग से हेलमेट की व्यवस्था किए हैं जो वाहन चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने जा रहा
है उसको शुल्क लेकर हेलमेट की व्यवस्था उपलब्ध कराते हुए पेट्रोल दिया जा रहा है अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन पेट्रोल पंप संचालकों पर शिकंजा कौन करेगा देखा जाए तो शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराने को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारी लगातार बैठकों के माध्यम से दिशा निर्देश पेट्रोल पंप संचालकों को दे रहे हैं परंतु ढाक के तीन पात की तर्ज पर पेट्रोल पंप संचालक जिला स्तरीय अधिकारियों के आदेशों की अनदेखी कर बिना हेलमेट वाहन चालकों को भी पेट्रोल देने से वंचित नहीं कर रहे हैं बल्कि इसका अपने तरीके से जुगाड़ू हल निकालकर शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं अब सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे पेट्रोल पंप संचालकों पर जिला स्तरीय अधिकारी कार्रवाई करेंगे