ड्यूटी के दौरान हवलदार की मौत, जवानों ने दी अंतिम सलामी
ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली प्राइम समाचार टुडे कस्बा धानापुर निवासी अग्निशमन बल के दीवान की बीती रात ड्यूटी के दौरान मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई हैl जानकारी के मुताबिक 57 वर्षीय अरबिन्द दुबे अग्निशमन बल में सैदाबाद जमानिया गाजीपुर में कार्यरत रहे,बीती रात अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी आनन फानन में हमराहियों संग परिजन उन्हें लेकर जब तक बीएचयू स्थित अस्पताल पहुचे तब तक रास्ते मे ही उनकी मृत्यु हो गयीl वाराणसी से रात में ही विभाग के लोग वापस आये और शव का पोष्टमार्टम कराकर सम्मान शव परिजनों को सौंप दिया,आज शुक्रवार को नरौली गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया,हवलदार द्वारा अपने पीछे पत्नी दो बच्चों व दो बच्चियों संग माता पिता का भरा पूरा परिवार छोड़कर दुनिया को अलविदा किया गयाlइस दौरान साथी जवानों ने गमगीन आंखों से अपने मित्र को सशस्त्र सलामी दी गयीlअपने सपूत के मौत की खबर लगते ही सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय लोगो का तांता लगा रहा,गमजदा परिजनों की चित्कार से पूरी फिजा में मातम पसरा रहा