
चन्दौली ( प्राइम समाचार टुडे ) चहनिया विकास क्षेत्र के सेमरा गांव में मेंन सड़क से ट्यूबेल नं0 126पर एचटी तार खिचा गया है। जिसका तार ढ़ीला होने के कारण पूरा लटक गया है। जिससे भारी घटना घटित होने की संभावना है। ग्रामीणां ने कई बार विद्युत संबस्टेशनां सहित अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय सकलडीहा को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया बावजूद उसके विजली विभाग भारी घटना की बाट जोहते हुए उसे सही नही करवाया। ग्रामीण ओम प्रकाश, वंश नारायण मिश्रा, भानु प्रजापति, रमेश मिश्रा, रवि मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, बिहारी गुप्ता, रविंद्र पांडे, जगत मिश्रा, राजेश राम, अजय प्रधान, बचाउ प्रसाद, रामनाथ इत्यादि ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि हम ग्रामीण कई बार अधिशासी अभियन्ता को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया लेकिन उनके कानों पर जूॅ तक रेगा। ग्रामीणो का कहना है कि तार इतना नीचे लटका हुआ है कि खेतों की जुताई करने हेतु ट्रैक्टर छतरी सहित इन तारों के नीचे से नही गुजर पाता है। जिससे किसान अपने खेतां जुताई करवाने हेतु दुसरे के खेतों से होकर उनको जाना पड़ता है कभी-कभी तो खेत जुताई करवाने हेतु दूसरे के फसले बर्बाद कर ट्रैक्टर इत्यादि जुताई उपकरण ले जाने पड़ते है। वही ग्रामीणे ने चेताया है अगर बिजली विभाग अपने रवैये में बदलाव कर इसे सही नही करवाता है तो हम ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगे। जिसकी सारी जिम्मदारी अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय सकलडीहा की होगी।