
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ताडीडीयू नगर। (प्राइम समाचार टुडे )उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति की ओर से सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर, सेमरा पड़ाव में हज प्रशिक्षण और टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत हाजी कारी मोहम्मद मुश्ताक ने तिलावते कुरान पाक से की उसके बाद हाजियों को हज और उमराह के बारे में मास्टर हज ट्रेनर मोहम्मद दिलनवाज़ नेजानकारी दी। हाजी अब्दुल रहमान साहब ने हज के पांच दिनों के महत्वपूर्ण मसाइल पर विस्तार से चर्चा की। हाजी इमरान साहब, हज ट्रेनर ने हाजियों को लॉजिस्टिक के बारे में बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर के निदेशक हाजी वसीम साहब ने की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम ने हाजियों का टीकाकरण किया।मुख्य अतिथि डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद (चेयरमैन मदरसा शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश) ने हाजियों से मुल्क और मिल्लत के लिए दुआ करने की अपील की। इस शिविर में चंदौली के 52 हाजीशामिल हुए। इस मौके पर हाजी साजिद अहमद, हाजी निज़ामुल हक,मोहम्मद अनीस, माजिद साहब, शाहिद साहब, सालेह उल हक साहब समेत सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर का स्टाफ भी उपस्थित था।