
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
कस्बे के पडाव मोहल्ले में संचालित एक व्यायामशाला के संचालक पर एक युवक ने मिलावटी प्रोटीन पाउडर बेचने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के साथ पुलिस में भी शिकायत की है। कस्बे में संचालित 03
व्यायामशालाएं संचालित है।द हंक जिम यश फिटनेस और द लायन जिम। इन सभी व्यायामशालाओं में संचालक द्वारा व्यायाम करने वाले युवाओं को प्रोटीन पाउडर,प्री वर्क आउट और विभिन्न तरीके के फूड सप्लीमेंट बेचे जा रहे हैं। वहीं शरीर को फिट और आकर्षक बनाने के लिए युवा भी इन फूड सप्लीमेंट का जमकर सेवन कर रहे हैं। जिम संचालकों के अतिरिक्त विभिन्न दुकानों पर भी तमाम तरीके के फूड सप्लीमेंट बेचे जा रहे हैं। लेकिन बिना पूरी जानकारी के बेचे जाने वाले विभिन्न कम्पनियों के ये
सप्लीमेंट युवाओं को फिट और तंदुरुस्त तो बना रहे हैं लेकिन इनका प्रयोग करने वाले युवा इन सप्लीमेंट के दुष्प्रभाव से अनजान हैं। चिकित्सक बताते हैं जब लम्बे समय तक बड़ी मात्रा में प्रोटीन सप्लीमेंट्स का सेवन किया जाता है, तो गुर्दे संबंधी विकार विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है। अधिक मात्रा में प्रोटीन सप्लीमेंट लेने से गुर्दे की क्षति, गुर्दे की पथरी और गुर्दा फेल होने जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं।ये सभी फूड सप्लीमेंट अपने खुदरा मूल्यों से आधे दाम पर बिक रहे हैं।
क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के रहने वाले युवक इंद्र किशोर ने कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित द हंक जिम के संचालक संजय साहू पर मिलावटी प्रोटीन पाउडर बेचने का आरोप लगाया है।
युवक ने बताया कि उसने द हंक जिम के संचालक से बीएनसी गेनर नाम का प्रोटीन पाउडर 2000 रूपये में खरीदा था। जब घर जाकर उसने डिब्बा खोला और पाउडर को घोलकर पीना चाहा तो बदबू आ रही थी। जिसके बाद पाउडर वापस करने के लिए जब जिम संचालक को फोन किया तो उसने कहा कि वह बाद में बात करेगा। करीब तीन महीने तक बार बार वापस करने के लिए कहने पर भी संचालक ने पाउडर वापस नहीं लिया। जिसके बाद मिलावटी प्रोटीन पाउडर बेचने की शिकायत युवक द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। इस संबंध में जिम संचालक ने कहा कि उसके पास लाइसेंस हैं और आरोप निराधार है।
इस संबंध में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने और निर्मित करने वालों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।