
ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली तारा जीवनपुर।प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक सीओ कार्यालय के समीप शुक्रवार की देर रात अराजक तत्वों द्वारा आग लगा दिए जाने से अशोक गोंड की गोमती जलकर राख हो गई। इसमें रखें हजारों रुपए मूल्य का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। इसकी जानकारी शनिवार कोता सुबह होते ही मुक्तभोगी सहित आसपास के लोगों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
अलीनगर सीओ कार्यालय के समीप अशोक गोंड फास्ट फूड का ठेला लगाकर जीवकोपार्जन कर रहा था। शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर ठेले के अंदर रख कर घर चला गया। इसी दौरान मौका पाकर अराजक तत्वों द्वारा गुमती मे आग लगा दिया। जिससे इसमें रखें 5000रूपया नगदी सहित फास्ट फूड बनाने का सारा सामान लगभग 40 हजार मूल्य का जलकर नष्ट हो गया। सुबह इसकी जानकारी होते ही मुक्तभोगी ने आनन-फानन में आग बुझाना शुरू किया। लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना संबंधित लेखपाल व पुलिस को भी दे दी है। आसपास के लोगों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद शासन स्तर पर दिलाने की मांग की है।