
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे राजकीय रेलवे पुलिस ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच और छह पर मंगलवार की सुबह चेकिंग के दौरान दो बैग में पड़े 30 कछुआ बरामद किए हैं। कछुआ के साथ कोई तस्कर गिरफ्तार नहीं हुआ है। जीआरपी ने कछुए को वन विभाग के हवाले कर दिया। आगे की कार्रवाई वन विभाग करेगी।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लगातार सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन पर लगातार गश्त किया जा रहा है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह एसआई स्वतंत्र सिंह, कांस्टेबल राहुल सिंह, शैलेन्द्र यादव, प्रवीण कुमार चौहान की टीम प्लेटफार्म संख्या पाच और छह पर पहुंचें ।तभी यहां दो पिट्ठू बैग लावारिश हाल में दिखाई दीए। बैग की तलाशी लेने पर उसमें 30 जिंदा कछुआ बरामद हुए। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग के अधिकारियों के आने पर कछुओं को उनके सुपुर्द कर दिया गया। निरीक्षक ने बताया कि ऐसा मालूम होता है कि कछुओं को तस्करी कर ले जाया जा रहा था। ट्रेन बदलने के लिए तस्कर उतरें होंगे लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भाग खड़े होंगे।