जीआरपी पुलिस ने एक लावारिस बैग से छः कछुए किया बरामद

चन्दौली ।( प्राइम समाचार टुडे ) जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या 01/02 से जीआरपी ने शनिवार को चेकिंग के दौरान लावारिस पड़े छः बैग से छः बड़े कछुए बरामद किए है। जीआरपी के अनुसार शनिवार को एसआई सूर्यकांत पंडित मय फोर्स प्लेटफार्म संख्या 01/02 पर गस्त कर रहें तभी उनकी नज़र लावारिस पड़े 06 पिट्ठू बैग पर पड़ी जिसमे हलचल होते दिखी । इसके बाद उन्होंने बैग को खोला तो देखा इसमें कछुए पड़े हुए है। इसके बाद बैग को थाने पर ले आए आवश्यक कारवाई के बाद जीआरपी ने सभी कछुओ को वन विभाग के हवाले कर दिया ।
हालाकि इन कछुओं के साथ जीआरपी ने किसी तस्कर के पकड़े जाने की बात नहीं कही है। बता दे इससे पहले भी कछुओं ट्रेन के माध्यम तस्करी के लिए बिहार के रास्ते बंगाल आदि जगहों पर ले जाया जाता रहा ।
इससे पहले भी डीडीयू जंक्शन पर कछुओं के साथ तस्कर पकड़े जा चुके है।