
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली।प्राइम समाचार टुडे डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ की टीम को अपराधियों की गिरप्तारी व बरामदगी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम की जवानों ने चेकिंग के दौरान एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से लाखों रुपये मूल्य के सामान बरामद हुआ है। फिलहाल जीआरपी पुलिस, अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कार्यवाही में जुटी है। वहीं बरामद सामान कि कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर, रेलवे में अपराध की नियंत्रण,
अपराधियों की गिरप्तारी व बरामदगी के लिए जीआरपी और आरपीएफ द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में संयुक्त टीम के जवानों द्वारा चेकिंग किया जा रहा था। इस दौरान जवानों ने स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित जीटीआर ब्रिज के पास से एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के पास से महंगे स्मार्टफोन्स, सोने व चांदी के आभूषण और
हज़ारों रुपये नगद बरामद हुए। जीआरपी के अनुसार बरामद कुल सामान की कीमत करब 2 लाख 50 हज़ार रुपये है।उक्त मामले में जानकारी देते हुए जीआरपी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम महेश डोम है, जिसपर जीआरपी डीडीयू और जीआरपी वाराणसी में मिला कर कुल 34 मामले दर्ज है। जीआरपी के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह मेट्रो रेलवे स्टेशन परिसरों में यात्रियों के सामान की चोरी करता है। चुराए गए सामानों को वह, अवैध तरीके से बेचकर धन अर्जित करता है। जीआरपी प्रभारी ने आशा जताया कि उक्त गिरफ्तारी से, रेलवे स्टेशनों में चोरी जैसी घटनाओं में कमी आएगी।