फोरलेन बनाने को लेकर काटे जा रहे पेड़ के दौरान बरती गई बड़ी लापरवाही बड़ा हादसा होने से टला बाल बाल बचे लोग
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे: चंदौली से लेकर सैदपुर तक फोरलेन बनाने का कार्य गतिमान है जिसको लेकर नामित संस्था द्वारा सड़क के दोनों किनारो पर पेड़ काटने का कार्य कराया जा रहा है वहीं मंगलवार को कस्बा सकलडीहा के अलीनगर तिराहे पर मशीन लगाकर पेड़ों की कटाई की जा रही थी कि
इसी दौरान मौजूद कर्मचारियों के लापरवाही से पेड़ काटते समय 11000 के विद्युत पोल को तोड़ते हुए धड़ाम से नीचे गिरा संयोग अच्छा था कि उस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ नहीं तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था इस दौरान मौजूद लोग सहम उठे वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को शांत करते हुए जाम को छुड़वाया वहीं
व्यापारियों ने बरती गई लापरवाही को लेकर जमकर नारेबाजी की तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की व्यापार मंडल अध्यक्षने कहा कि बिना किसी व्यवस्था के सार्वजनिक रूप से आवागमन के दौरान ही पेड़ काटने का कार्य किया जा रहा था की विद्युत आपूर्ति के दौरान ही विशाल पेड़ विद्युत पुल पर जा गिरा इस लापरवाही से किसी किसी की भी जान जा सकती थी वहीं पिछले दिनों से बदहाल विद्युत आपूर्ति को लेकर भी व्यापारियों ने जमकर भड़ास निकाला कहा कि यहां विद्युत विभाग के अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह हो चुके हैं
सीयूजी नंबर पर फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठाते हैं और विद्युत आपूर्ति ठपकर तमाम तरह के बहाने बाजी करते नजर आते हैं कहा कि जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को समय से बहाल किया जाए नहीं तो व्यापारी उग्र आंदोलन
को लेकर बाध्य होंगे इस दौरान सिंटू गुप्ता, राकेश चौरसिया, सुनील चौरसिया, तेजन चौरसिया, विभूषण, मनोज पांडे,अजय यादव,राकेश,अमित चौरसिया,सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे