रिपोर्टिंग बाई – कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर पीडीडीयू नगर क्षेत्र में बड़े धूमधाम से जुलूस निकाला गया। इस धार्मिक जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जुलूस के दौरान तकबीर अल्लाह हू अकबर और हुजूर की आमद मरहबा जैसे उद्घोषों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस भव्य जुलूस में नगर के कसाब महल मिनारा मस्जिद से जुलूस निकाला गया जो काली महाल, मुस्लिम महल,
शाहकुटी एल, सट्टी, जीटी रोड, धर्मशाला रोड होते हुए कसाब महल चौराहे पर पहुंचा जहां मुस्लिम महल गौसिया मस्जिद के इमाम फकीहूद्दीन साहब ने हुजूर साहब के बारे में तकरीर किया। इसके बाद जनाब आयानुद्दीन साहब का नात का भी लुप्त लोगो ने उठाया। तत्पश्चात जुलूस दोबारा वहां से चलकर कसाब महल होते हुए मुस्लिम महान गौसिया मस्जिद पहुंचा जहां मस्जिद में जोहर के नमाज तकरीर व नातिया कलाम लोगो ने सुना। इसके अलावा मखदूमाबाद, लौंदा, अलीनगर, शकूराबाद, मुगलसराय रोड, बहादुरपुर गांव, दुल्हीपुर, मलोखर, हरिशंकरपुर, कुंडा कला, नाथूपुर, सेमरा, कटेसर, बसीला, दिग्गी, कठोरी, नसीरपुर पट्टन, रेमा, गोधन, नकटी, तड़ियां, और रेवसा गांव से होते हुए जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान हर जगह तकबीर अल्लाह हू अकबर, हुजूर की आमद मरहबा जैसी सदाएं गूंजती रहीं। जुलूस में युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और यह एकता और भाईचारे की मिसाल प्रस्तुत करता रहा। जुलूस में दोनों समुदायों के लोगों की बड़ी संख्या शामिल हुई। जिससे गंगा जमुनी तहजीब की एक बार फिर पुष्टि हुई। जुलूस के दौरान जगह-जगह शरबत, टॉफी बिस्किट मिठाई पानी कोल्ड ड्रिंक बिरयानी आदि लोगो द्वारा तकसीम किया जा रहा था और इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश की खुशी में उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर धार्मिक गीतों के साथ नात शरीफ भी पढ़े गए। अंत में, सभी लोगों ने एक-दूसरे को 12 रव्विल उल अव्वल की मुबारकबाद दी और गले मिलकर खुशी का इज़हार किया। इस भव्य आयोजन में प्रमुख रूप से मिनारा मस्जिद के मस्जिद हाफिज, मुमताज साहब हाफिज मुख्तार साहब, फहीमुद्दीन शोएब आलम इस फाजिल शादाब आलम, मोहम्मद क्यामुद्दीन, मुख्तार आलम आफताब आलम फारूक अंसारी, फैयाज अंसारी, मोहम्मद सिराज मास्टर, मोहम्मद राशिद, नेहाल अख्तर बाबू, शाहिद तौसीफ, सैयद जुनैद अशरफ, हाजी इलियास शेख, ताहिर खान, लाल मोहम्मद, मोहम्मद फहीमुद्दीन खान, आतिफ खान, जैकी खान, जिया खान,
खुर्शीद प्रधान, एहतेशाम अली, मुजिब मिल्की, सद्दाम हुसैन, साकिब फैजान, साबरी, आजम, जियाउल हक, नखडू, इरशाद, औरेंजेब, अबुलेश, सलाहुद्दीन, गुड्डू, मोहम्मद अहमद, आजाद अहमद, राजू, मोहम्मद इंसाफ, फैज अजीम, तारिक अली, केप्शी, तामसील अहमद मिल्की, नन्हे नेता, अब्बुबाबू, हिसामुद्दीन पप्पू, सोहेल अहमद लाडले के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।