
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
वाराणसी प्राइम समाचार टुडे शनिवार को जैपुरिया स्कूल बनारस की पड़ाव शाखा में यूकेजी के बच्चों का दीक्षांत समारोह’ स्पेक्ट्रम– द जॉय ऑफ़ लर्निंग‘ का भव्य आयोजन विद्यालय के सभागार ‘श्री संगम ’ में अति उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पदाधिकारी वृंद द्वारा एवं नन्ही प्रतिभाओं के सरस्वती स्तोत्रम् का मनोहारी उच्चारण के साथ मां सरस्वती एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया गया ।कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य आशीष सक्सेना ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं पुष्प भेंट किया कार्यक्रम के दौरान नन्हें मुन्हें छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गयी वही
कक्षा–३ की बच्चियों द्वारा कृष्ण वंदना नृत्य, कक्षा नर्सरी व एलकेजी के बच्चों द्वारा स्पेक्ट्रम थीम पर नृत्य एवं पिता पुत्री की जोड़ी द्वारा ‘फादर – डॉटर डांस का सामूहिक प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया।एक ओर जहां नन्हें ग्रेजुएट्स ने अपने बाल विहार के तीन वर्षों का अनुभव साझा किया तो वहीं दूसरी ओर अध्यापिकाएं भी अपनी भावनाएं व्यक्त करने से स्वयं को रोक नहीं पाईं और अपनी अभिव्यक्ति से सभी का मन मोह कर भावुक
कर दिया। कार्यक्रम की निरंतरता में यूकेजी के चारों वर्गों से चयनित प्रतिभाशाली बच्चों को ‘ विशिष्ट श्रेणी पुरस्कार’ , एक से पांचवीं कक्षा के बच्चों को ‘आर्डेंट रीडर अवॉर्ड’ तथा ‘ माइक मेस्ट्रो अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया साथ ही सहयोगी व समर्पित अभिभावकों को टॉर्च बियरिंग पेरेंट्स के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम पदाधिकारी वृन्द द्वारा प्री प्राइमरी विंग को छोड़ प्राइमरी विंग में प्रवेश कर रहे यूकेजी के विद्यार्थियों को कन्वोकेशन ड्रेस में प्रशंसा प्रमाणपत्र, बाय – बाय कार्ड व टोकन ऑफ़ लव देकर सम्मानित किया इस दौरान
माता पिता अपने बच्चों को कन्वोकेशन ड्रेस ने देखकर फूले नहीं समा रहे थे
प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने आशीर्वचनों में कहा कि बच्चे के प्राथमिक स्तर में प्रवेश लेने पर उनमें नवीन, श्रेष्ठ एवं सृजनात्मक विचारों का उद्भव होता है। बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक कौशल का विकास कर शिक्षक उन्हें जीवन पथ की ओर सरलतापूर्वक अग्रसर होना सिखाते हैं
कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यूकेजी के विद्यार्थियों की तीन वर्षों की मेहनत और रोमांचक बाल्यकाल की परिणति का उत्सव मनाना और एक नए अध्याय की शुरुआत कर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु उन्हें अग्रणी कक्षा में अग्रसर होने का अहसास आत्मविश्वास के साथ करवाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आशीष सक्सेना ने की, संचालन विधि श्रीवास्तव व तनुप्रिया पॉल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जूनियर विंग की संयोजिका शाज़िया बदर ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्री श्यामसुंदर बजाज, निर्देशिका मंजू बुधिया,निदेशक गौरांग बजाज, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना,एवं तीनों वर्गों की संयोजिकाएं शाजिया बदर, तूलिका जैन, व राशि जैन सहित शिक्षिका वृन्द की गरिमामय उपस्थिति रही।