मानवाधिकार फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रिपोर्टिंग बाई- कृष्ण मोहन गुप्ता
चंदौली।पीडीडीयू (प्राइम समाचार टुडे) मानवाधिकार फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में महाबलपुर स्तिथ भारतीय विद्या मंदिर स्कूल में रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता में कक्षा कक्षा 6, 7 और 8 के 300 छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। परीक्षा में विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान,विज्ञान, करेंट अफेयर्स आदि के प्रश्न पूछे गए थे,जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। इस मौक़े पर विद्यालय के निर्देशक लालजी पटेल ने बताया कि आज के प्रतियोगिता के समय में विद्यार्थियों को अपने आसपास होने वाली घटनाओं के बारे में तथा सामान्य ज्ञान की जानकारी होनी चाहिए,
जिससे मानसिक विकास के साथ साथ देश दुनिया में होने वाले खबरों की जा जानकारी भी इकट्ठा होती है।जिसके लिए यह प्रतियोगिता आयोजित कराई गई है और आगे भी बच्चों की बौद्धिक विकास हेतु इस प्रकार के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर कराया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्यथिति के रूप में कमरुल इस्लाम और विशिष्टअतिथि के रूप में नीरज पटेल,शिवम गुप्ता,स्वेता पटेल उपस्थित रहे और साथ ही विद्यालय सभी सदस्य मौजूद रह कर परीक्षा संपन्न कराई।