रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे सतपोखरी खेल समारोह 2024 मे कबड्डी खेल के फाइनल मुकाबले में आज बीपी स्कूल दुल्हीपुर मे कांटे के मुकाबले में गौरा कला ने एन, इ आर बनारस को 23/17 से हराया और खिताब जीता आखरी कोर्ट में चले मुकाबले में गौरा ने 6 प्वाइंट से बढ़त प्राप्त की जिसके वजह से टीम जीत गई अंतिम 8 में गौरा, एन, इ, आर, चंदौली, मथना, परमानंदपुर, तुलसीयाश्रम, बजरंग एवायं शाला, सतपोखरी, पटेल क्लब ने स्थान बनाया था मगर फाइनल में गौरा कला और एन ई आर बनारस ने स्थान पक्का किया कबड्डी प्रतियोगिता दिवा रात्रि में खेल गया रेफरी प्रमोद पटेल, आज़ाद पटेल थे। संचालन राजनीशकांत गौतम ने किया स्वागत परमानंद पटेल व धन्यवाद ज्ञापन संदीप पटेल ने किया। पुरस्कार वितरण चंदन पटेल रामनारायण और लालबहादुर द्वारा किया गया। फाइनल में ट्रॉफी के अलावा 11 हजार कैश भी मिला गौरा टीम को जबकि उप विजेता बनारस रेलवे को 6 हजार कैश दिया गया। आखरी में सभी टीम को आभार शौजब हुसैन ने दिया। इस अवसर पे उदय सिंह जंगभदूर, दुर्गा, सूरत, गोपाल वर्मा, पुलकित आदि मौजूद थे।
Leave a Reply