
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे कस्बे के कटी तिराहे पर रविवार को समाजसेवी ओंकारनाथ मिश्रा द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हृदय, पेट एंव शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित यादव एवं हड्डी, जोड़ एवं कमर प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ ए के पसरीचा
ने सैकड़ों मरीजों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की और परामर्श एंव दवाएं भी वितरित की। शिविर के संयोजक डॉ अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि शिविर में 200 से अधिक मरीजों की हड्डी, जोड़, शुगर, बीपी, हृदय, पेट संबधी जांच की गई। शिविर में मौजूद दोनो विशेषज्ञों उचित
परामर्श एंव व्यायाम की जानकारी मरीजों को दी। शिविर में निशुल्क दवाओं का वितरण नवाबगंज गिर्द के ग्राम प्रधान डॉ संजय दूबे द्वारा किया गया। इस दौरान राजन सिंह, पप्पू सिंह यादव, दुल्लापुर ग्राम प्रधान धनराज निषाद, देशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।